देहरादून में जहां दो मरीजों की रिपोर्ट को कोरोना पॉजिटिव आई है ,वहीं रामनगर में एक 29 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव आया है।
उत्तराखंड में अब कुल 40 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं।
जबकि अब तक कुल 9 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।कोरोना के 199 सैंपल की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है। जबकि 371 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। अस्पतालों में अभी तक 541 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है तथा 63313 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। इसके अलावा 1848 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन करके रखे गए हैं।
राजधानी में दो नए कोरोना postive केस,डॉक्टर mh से, बच्चा भगत सिंह कॉलोनी से पीड़ित। देहरादून दो नये कोरोना पाजिटिव में सबसे बडा अपडेट। इसके अलावा रामनगर में एक 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक साल के बच्चे के पिता पहले से अस्पताल में कोरोनटिन है
अब बच्चा भी पिता के पास दून जाएगा इलाज को।
बच्चा पिता के सम्पर्क में आया था।
वहीं एमएच अस्पताल के चिकित्सिका का केस पॉजिटिव है। इस मामले में, ये वो चिकित्सका नही है, जिन्होने कोरोना पीडित सूबेदार का इलाज किया था।
पीडित चिकित्सिका मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है।
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा लोग परेशान न हो
प्रशासन की पूरे हालात पैनी नजर है। हर चीज मानिटरिंग में है।