Ad
Ad

टिहरी जिले मे भयंकर ओलावृष्टि से फसल चौपट

Harshmani Uniyal घनसाली
टिहरी जिले में घनसाली विधानसभा के केमर पट्टी के कई गांव में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान हो गया है। यह काश्तकारों के लिए मौसम की बुरी खबर है। रवि की फसल तैयार है ऐसे में औलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हो गया।
 क्षेत्र में भयंकर औलावृष्टि के साथ तेज बारिश की शुरुआत से पूरे क्षेत्र में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से लोगो मे दहशत का माहौल था। ऐसी भयंकर ओलावृष्टि को लोगों ने आजतक नही देखा।
केमर पट्टी के चमियाला क्षेत्र में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान।
केमर घाटी में सिलियारा, बेलेश्वर, कैमरा, रियूंति, कोठगा, गनगर बहेड़ी, चमोलगाँव , चमियाला गाँव, भंडारी गाँव इत्यदि में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पकी गेंहू की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है,जबकि कच्ची फसल को हल्का नुकसान हुआ। सभी तरह की सब्जियों की खेती पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!