वीडियो: त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ कारोबारियों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन

कोरोना काल में कारोबारियों को टैक्स में राहत न देने से हैं नाराज
पर्यटकों के लिए राज्य की सीमा खोलने की भी की मांग
पर्यटन कारोबार ठप होने से परेशान है कारोबारी

ऋषिकेश। शिव चन्द्र राय

स्वर्गाश्रम व्यपार मंडल से जुड़े कारोबारियों ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। वे कोरोना काल में कारोबारियों को टैक्स में राहत न देने से नाराज है। एक तो पहले ही पर्यटन कारोबार ठप है ऊपर से सरकार के बिजली, पानी, सीवर सहित अन्य टैक्सों का बोझ।

वीडियो

https://youtu.be/5B3sBja2Igg

 

उन्होंने पर्यटकों के लिए राज्य की सीमा खोलने की भी मांग की है।
मंगलवार दोपहर स्वर्गाश्रम ऋषिकेश के भारत साधु समाज घाट पर एकत्रित हुए कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अध्यक्ष डॉक्टर नारायण सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गाश्रम, रामझूला, लक्ष्मणझूला तपोवन सहित आसपास के क्षेत्र का कारोबार पर्यटकों पर निर्भर है।

लेकिन कोरोना के चलते करोबार लिछले छह माह से ठप पड़ा है। जिससे करोबारियों के आगे आर्थिक परेशानियां आनी अब शुरू हो चुकी है सभी जमापूंजी ख़त्म हो चुकी है।

आरोप लगाया कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार करोबारियों के हितों को लेकर काम नही कर रही है न ही पयर्टकों के लिए राज्य की सीमा गोआ, बिहार, हिमाचल प्रदेश की तरह खोल रही है जिससे यहां का कारोबार पटरी पर आ सके।

लेकिन त्रिवेंद्र सरकार में टैक्स की डिमांड खूब करोबारियों से हो रही है जिसमे कोई छूट या माफी नही दी जा रही है। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जोंक अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने कहा कि सरकार को करोबारियों की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है।

हर महीने बिजली, पानी, सीवर के बिल थमाए जा रहे है। ऐसे में कारोबारी आर्थिकी और मानसिक दौर से गुजर रहे हैं। जल्द ही उग्र आंदोलन किया जायेग।

प्रदर्शन करने वालों में कारोबारी इंद्रप्रकाश अग्रवाल,सभाषद नवीन राणा, मुरलीधर शर्मा, गोविंद अग्रवाल, अंकित गुप्ता, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज पोरवाल, अतुल पोरवाल, कृष्णा राजपूत, रास विहारी अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts