BREAKING : उत्तराखंड में आज छह नये कोरोना पॉजिटिव।कुल 22 मरीज

अनुज नेगी
देहरादून।उत्तराखंड राज्य में आज छह और कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 22 हो गई है।
जनपद हरिद्वार में भी कोरोना मरीज पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। शेेष 5 नैनीताल से हैं।

रूडकी के सिविल अस्पताल में भर्ती जमाती में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसी के साथ उत्तराखण्ड में अलग-अलग जगहों के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 22 हो गई है। इससे पहले शु्क्रवार को भी छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। पिछले तीन दिनों में जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें से अधिकतर तब्लीगी जमात से जुडे रहे हैं। लेकिन हरिद्वार के लिए अच्छी बात ये है कि गैंडीखाता और सुल्तानपुर के जिन जमातियों को मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। साथ ही उन्हें आइसोलेशन वार्ड से निकालकर कलियर के फेसिलिटी क्वारंटीन में रख दिया है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts