मनोज नौडियाल, कोटद्वार
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गोविन्दनगर को कराया गया सेनेटाइज
कोटद्वार ।नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-15, गोविन्दनगर में युवक के कोरोना पोजेटिव संक्रमित होने की सूचना के बाद नगर निगम प्रशासन भी पूरी हरकत में आ गई है।
डाक्टर सुनील शर्मा जी के अनुसार व्यवसायी युवक की माँ भी पाजीटिव आ गई है।
शहरी इलाकों के केंद्र बिंदु क्षेत्र में पहला मरीज मिलने से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन सकते में है।प्रशासन द्वारा सम्बन्धित इलाके को सीज किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है ।
वीडियो
शनिवार को कोटद्वार में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी प्रशासन को जैसे ही हुई एक्शन मोड में आते हुए नगरनिगम व पुलिस ने अपनी टीम के साथ पहुच कर मोहल्ले को सील कर दिया व पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करवाया। कोतवाल मनोज रतूडी ने गोविन्दनगर निवासियों से अपील भी की कहाकि सभी मोहल्ले वासी अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव करें।गोविन्दनगर को सीज कर दिया गया। आवश्यक सामग्री की पूर्ति प्रशासन करवायेंगा।
कोरोना पॉजिटिव आये व्यापारी के सम्पर्क में आये लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटीन किया जा सकता है।कोटद्वार नगर के व्यापारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से जिला परिषद मार्केट के व्यापारियों व वहां आने-जाने वाले ग्राहकों में भी दहशत फैली हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. मनोज बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये व्यापारी को 10 जून को बुखार की शिकायत पर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। 10 जून को व्यापारी का सैंपल लिया गया और 11 जून को जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। शनिवार को व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि व्यापारी की माँ कोटद्वार से फरिदाबाद हरियाणा इलाज कराने के लिए गई थी। पिछले महीने 28 मई को वह कोटद्वार लौटी थी।
व्यापारी के साथ ही उसकी माँ को भी बेस अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में भर्ती कराया गया था और जांच के लिए दोनों के सैंपल भेज दिये थे। आज शनिवार को व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि अभी कोटद्वार से फरिदाबाद हरियाणा इलाज कराने के लिए गई व्यापारी की माँ की रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि व्यापारी के परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई जायेगी। स्थानीय प्रशासन को जानकारी दे दी गई है कि कोटद्वार का एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया है।कोटद्वार की सबसे ज्यादा भीड़ वाली मार्केट है
ज्ञातव्य हो कि कोटद्वार की जिस मार्केट का व्यापारी कोरोना पॉजीटिव मिला है वह कोटद्वार नगर की सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली मार्केट है। इस मार्केट में आने-जाने वाले स्थानीय ग्राहक उससे लगी मालिनी मार्केट व गोखेल मार्ग की दुकानों में भी पहुंचते है। क्योंकि मार्केट गोखले मार्ग और मालिनी मार्केट से इंटर कनेक्ट है। इस स्थिति में 28 मई से 10 जून तक वहां आने जाने वाले लोगों को भी खतरा पैदा हो सकता है।इसी के साथ जिस पॉश कॉलोनी में यह कोरोना पॉजिटिव व्यापारी का निवास है। वह भी बहुत जनसंख्या वाली कॉलोनी है। जिससे मार्केट के साथ-साथ कॉलोनी के लोगों में भी दहशत बननी लाजमी है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव आये व्यापारी के सम्पर्क में आये लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटीन किया जा सकता है।