कृष्णा बिष्ट
ऊधमसिंह नगर। एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में पुलिस जहां आम मनमानस के लिए देवदूत बनी हुई है, वहीं कहीं-कहीं ऐसे प्रयास भी हो रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ताजा मामला सितारगंज से जुड़ा हुआ है। मामले से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस उत्तर प्रदेश से दूध, सब्जी व अन्य जरूरी सामान भी उत्तराखंड नहीं ले जाने दे रही है, वहीं सितारगंज से उत्तर प्रदेश के लिए शराब तस्करी करवाई जा रही है।
अमरोहा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सितारगंज के दो युवकों को एक कट्टे में भरकर ले जा रहे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस पर यूपी के स्थानीय लोगों सहित उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
आप भी देखिए वीडियो और अंदाज लगाइए
उनका स्पष्ट कहना है कि जब प्रदेश की सीमाएं सील की गई हैं तो सितारगंज से यूपी किस तरह शराब पहुंच पा रही है। स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड पुलिस के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि वहां से जहर को उत्तर प्रदेश क्यों सप्ताई करने दिया जा रहा है!
कुल मिलाकर वीडियो में जो दिखाया जा रहा है, वह न तो उत्तर प्रदेश के लिए ठीक है और न ही उत्तराखंवासियों के लिए। लॉकडाउन में भी इस प्रकार एक राज्य से दूसरे राज्यों में शराब जैसी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी चलती रहेगी तो कोरोना जैसी महामारी से पार पाना मुश्किल हो जाएगा।
बहरहाल, आम जन के बीच गुड वर्क कर वाहवाही लूट रही उत्तराखंड पुलिस की इस वीडियो से किरकिरी तो हो ही गई है!