
उत्तराखंड सचिवालय में अफसर की कोरोना से मौत
उत्तराखंड सचिवालय के अनु सचिव हरि सिंह की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई है।
खनन विभाग में अनुसूचित के पद पर तैनात हरि सिंह को कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने पर 9 सितंबर को एम्स में भर्ती किया गया था।
एम्स में उनका सैंपल पॉजिटिव आया था।
एम्स मे आज सुबह उनका निधन हो गया।
सतपाल महाराज के करीबी रहे हरि सिंह उनके ओएसडी भी रहे हैं तथा सतपाल महाराज की पत्नी जब पर्यटन मंत्री के पद पर थी तब वह उनके पी आर ओ पी रहे हैं।
उनके निधन से सचिवालय कर्मियों में भी शोक की लहर है।