निवर्तमान अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि, दल के नए अध्यक्ष का चुनाव पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की इच्छा अनुसार ही किया जायेगा।
उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष और संरक्षण मंडल की सलाह पर एक विशेषाधिकार समिति का गठन किया गया हैं, जिसके अध्यक्ष यूकेडी के संरक्षक व पूर्व विधायक , पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष माननीय काशी सिंह ऐरी जी को नियुक्त किया गया हैं।
15 और 16 मई को प्रस्तावित अधिवेशन होने की तिथि निश्चित थी परन्तु कोरोना महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों एवं सुरक्षा को लेकर अधिवेशन को स्थगित किया गया हैं।
दल के संविधान के मुताबिक, यदि तय तिथि पर अधिवेशन नहीं होता तो वर्तमान कार्यकारिणी खुद ही भंग मान ली जाती हैं । इसके स्थान पर दल की विशेषाधिकार समिति ही दल के द्विवार्षिक महाधिवेशन सहित अन्य गतिविधियों का संचालन करेगी।
विशेषाधिकार समिति में काशी सिंह ऐरी को अध्यक्ष, निवर्तमान अध्यक्ष दिवाकर भट्ट को इस समिति का सदस्य, बीडी रतूड़ी एवं त्रिवेंद्र पवांर को संरक्षक सदस्य, डॉ नारायण सिंह जंतवाल को संरक्षक, पुष्पेश त्रिपाठी को संरक्षक सदस्य, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष जेपी जुयाल को सदस्य, संसदीय बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर कापड़ी को सदस्य एवं अनुशासन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती तथा केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक को इस समिति में सदस्य बनाया गया हैं।