बड़ी खबर : UKPSC ने PCS परीक्षा की फिर बढ़ाई तिथि। जानिए कब होगी PCS की मुख्य परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक बार फ़िर पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। पीसीएस की यह मुख्य परीक्षा पहले अगस्त में प्रस्तावित थी। उसके बाद परीक्षा 12 से 15 नवंबर के बीच होनी थी,लेकिन आयोग ने हाल ही में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की वजह से परीक्षा की डेट फिर से आगे बढ़ा दी है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज किया था।जिन नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था, उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि 12 से 15 नवंबर तय कर दी थी।

अब फिर से हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुछ और उम्मीदवारों को पीसीएस प्री परीक्षा में क्वालीफाई घोषित किया गया है। अब यह उम्मीदवार भी परीक्षा की तैयारी के लिए समय की मांग कर रहे थे।लिहाजा आयोग ने परीक्षा स्थगित करते हुए अब नई तिथि जारी कर दी है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अब अगले साल 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts