भारतीय चिकित्सा परिषद में बड़े घोटालों का खुलासा करेगा उक्रांद
देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में बीते कुछ माह से अनियमित कार्यों और आयुष चिकित्सकों के हितो के विरोध में जो कार्य किये जा रहे हैं उससे आयुष चिकित्सा पद्धति की प्रदेश में छवि धूमिल होती जा रही है।इसी कड़ी में अब इस परिषद में कार्यकारी रजिस्ट्रार का पद फार्मासिस्ट को दिया गया है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। सम्भवतः जो काम देश मे आज तक नहीं हुआ होगा वो काम भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में किए जा रहे हैं। जबकि देश के अन्य राज्यों में रजिस्ट्रार पद पर आयुष डॉक्टर नियुक्त है।
उत्तराखंड के एलोपैथीक व होम्योपैथीक में रजिस्ट्रार डॉक्टर है, फिर उत्तराखंड के भारतीय चिकित्सा परिषद में एक फार्मासिस्ट को रजिस्ट्रार पद पर विराजमान कर रखा है। ऐसा प्रतीत होता है कि, यह कार्य व्यक्तिगत स्वार्थ के वशीभूत होकर अनियमित कार्यों को करवाने की मंशा से और आयुर्वेद चिकित्सकों को अपमानित करने के लिए किया जा रहा है। क्या परिषद को हज़ारों की संख्या में रजिस्टर्ड आयुर्वेद चिकित्सकों में से एक भी योग्य चिकित्सक नहीं मिला जो इस पद को संभाल सके?
दल का स्पष्ट का मानना है कि, जिस चिकित्सा परिषद में BAMS, MD, PhD आयुर्वेद की डिग्री वाले उच्च शिक्षित चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हो, क्या उस परिषद का रजिस्ट्रार पद एक फार्मासिस्ट को दिया जाना चाहिये।
यदि उच्चाधिकारियों को हज़ारों योग्य आयुर्वेद चिकित्सकों (वैद्यों) की जगह फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रार के पद पर आसीन करना उचित प्रतीत होता है तो सम्भवतः CCIM व इन सभी संस्थाओं की मातृ एवं केन्द्रीय संस्था है उसके रजिस्ट्रार और अध्यक्ष पर भी फार्मासिस्ट को ही आसीन करवा दिया जाय। परिषद के अध्यक्ष की भूमिका हर विवादित निर्णय में शामिल होती है। इस अध्यक्ष के रहते सबका यह मानना है कि, आने वाले समय मे भी स्वार्थ के वशीभूत होकर ऐसे ही गलत निर्णय लिए जाने की संभावना है। अत: परिषद के अध्यक्ष पद पर भी किसी योग्य और ईमानदार व्यक्ति को नियुक्त करवाने की कार्यवाही करने की जानी चाहिए।
परिषद के अध्यक्ष की डिग्रियां तक संदिग्ध है, जिसकी जाँच दल करवायेगा। कोविड-19 के अंतर्गत सरकारी पैसे का दुरुपयोग तक हुआ, विभागीय मंत्री के परिवार के सदस्य के एन जी ओ को धन निर्गत किया गया है। कोविड 19 में भारतीय चिकित्सा परिषद की भूमिका संदेहपूर्ण है। परिषद के अध्यक्ष का स्वयं अनमोल आयुर्वेदिक संस्थान है जिसके वह निदेशक भी है। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में फर्जी डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन कर रहा है जो कि अन्य प्रदेश के डॉक्टरों का किया जा रहा है।
मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय नेता सुनील ध्यानी ने वार्ता के दौरान कहा कि, दल का स्पष्ट मानना है कि, परिषद के अध्यक्ष की भूमिका की जांच की जाय व रजिस्ट्रार पद पर आयुष डॉक्टर को ही नियुक्त किया जाय। प्रेस वार्ता में उस्तिथिति सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल, लताफत हुसैन, ऋषि राणा आदि उपस्थित थे।