ब्रेकिंग: UKSSSC ने जारी की पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार सहित कई पदों की तिथियां घोषित। देखें..

देहरादून, 24 जुलाई 2025 – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विज्ञापनों के अंतर्गत सरकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा पूर्व में जारी सभी परीक्षा कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए यह संशोधित कार्यक्रम लागू किया गया है।

🔹 नई प्रस्तावित परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:

क्र. विज्ञापन संख्या / पदनाम परीक्षा तिथि
1 विज्ञापन संख्या-65 आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) 03 अगस्त 2025
2 विज्ञापन संख्या-64 कनिष्ठ सहायक एवं अन्य पदों की टंकण परीक्षा 18 अगस्त 2025 से प्रारंभ
3 विज्ञापन संख्या-68 प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान व पशुपालन विभाग) / मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 24 अगस्त 2025
4 विज्ञापन संख्या-68 फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक 31 अगस्त 2025
5 विज्ञापन संख्या-69 सहायक लेखाकार एवं अन्य 07 सितम्बर 2025
6 विज्ञापन संख्या-70 स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 सितम्बर 2025
7 विज्ञापन संख्या-71 सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 / सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) 05 अक्टूबर 2025
8 विज्ञापन संख्या-68 सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) 12 अक्टूबर 2025
9 विज्ञापन संख्या-68 प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा) 09-10 नवम्बर 2025
10 विज्ञापन संख्या-72 राज्य/जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग संबंधित पद 09-10 नवम्बर 2025

⚠️ महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सभी तिथियां संभावित (Tentative) हैं, और आवश्यकतानुसार इनमें परिवर्तन किया जा सकता है।
  • फार्मासिस्ट पदों की परीक्षा (विज्ञापन संख्या-68) को माननीय उच्च न्यायालय के अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts