उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 31.07.2022 को 01 पाली में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पुलिस दूरसंचार विभाग के कुल 272 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस परीक्षा के लिए कुल 43984 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे। उसमें से 39884 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये तथा 23462 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए। इस प्रकार उपस्थिति 54 प्रतिशत रही।
इस प्रकार प्रदेश के 05 जिलों के 101 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी अभ्यर्थियों की हैड मेटल डिटेक्टर डिवाइस से फ्रीस्किंग व सुरक्षा जांच की गयी सभी।
अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गयी, इसमें अभ्यर्थी का फोटो व अंगूठा निशान लिया गया। इसको अभिलेख सत्यापन के समय वेरिफाई भी किया जाएगा।