यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो चुकी है। नकल माफियाओं को खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी जानकारी साझा की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में नकल माफियाओं पर कानूनी शिकंजा मजबूत करने के लिए एसटीएफ ने अब तक 15 अहं गवाहों के न्यायालय में कलमबंद करा दिए हैं। इन सभी गवाहों की जानकारी को गोपनीय रखा गया है।
नकल माफियाओं द्वारा पेपर लीक कर अत्यधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी सामने आ रही है। साथ ही एसटीएफ ने 83 लाख नगद पैसा भी नकल माफियाओं से बरामद किया है।
बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित होने के चलते पेपर लीक मामले की एफआईआर के साथ प्रारंभिक रिपोर्ट एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को भेजी जा रही है और भविष्य में भी जो जानकारी अवैध संपति को लेकर विवेचना में आयेगी वो भी केंद्रीय एजेंसी से साझा की जाएगी।