अपडेट : UKSSSC ने भर्ती में शामिल किए वन दरोगा के पद। जानिए कितने और पूरी डिटेल्स ..

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन दरोगा के 124 पदों को भर्ती विज्ञापन में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही रिक्त पदों की संख्या 241 से बढ़कर 365 हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं

क्या है पूरा मामला?

31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। उस समय वन दरोगा का नाम तो सूची में था, लेकिन पदों की संख्या शून्य दर्शाई गई थी। अब आयोग ने इस संशोधन के बाद वन दरोगा के 124 पदों को भर्ती प्रक्रिया में जोड़ दिया है

इन पदों पर भी होगी भर्ती

पूर्व में जारी विज्ञापन में निम्नलिखित विभागों के पद शामिल थे:

  • सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) – 7 पद
  • प्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा) – 3 पद
  • वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक (डेयरी विकास विभाग) – 3 पद
  • प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, उद्यान विभाग) – 6 पद
  • खाद्य प्रसंस्करण पर्यवेक्षक (कैनिंग व पाक कला) – 20 पद
  • मशरूम पर्यवेक्षक – 5 पद
  • पशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 120 पद
  • प्रयोगशाला सहायक – 7 पद
  • स्नातक सहायक – 2 पद
  • फार्मासिस्ट (कारागार विभाग) – 10 पद
  • कैमिस्ट (जल संस्थान) – 12 पद
  • फोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) – 3 पद
  • प्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग) – 25 पद
  • वैज्ञानिक सहायक – 6 पद

अब वन दरोगा के 124 पदों के शामिल होने से रिक्तियों की संख्या बढ़कर 365 हो गई है

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

  • आवेदन शुरू: 6 फरवरी 2025
  • अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
  • शुल्क:
    • जनरल, ओबीसी – ₹300
    • SC, ST, EWS, दिव्यांग – ₹150

यहां करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!