दुःखद:अनियंत्रित होकर पलटी कार ! 4 की मौत,3 गंभीर रूप से घायल

 उत्तराखंड के किच्छा में शादी समारोह से लौट रहे स्वजनों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए रुद्रपुर भेज दिया है । 

      उधम सिंह नगर जिले में किच्छा के बसंत गार्डन में रहने वाले जगदीश गोयल की पुत्री का विवाह सोमवार की रात को गदरपुर में संपन्न हुआ था । वहां से लौटने के दौरान उनकी कार किच्छा स्थित इंटराक कंपनी के सामने हादसे का शिकार होकर बिजली के पोल से टकराकर खंती में पलट गई ।

 मॉर्निंग वॉक कर रहे किशनपुर निवासी चरण सिंह, कार सवार कुसुमलता और मंजू  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सितारगंज निवासी चन्द्रावती की इलाज के दौरान मौत हो गई । इसके अलावा कार में सवार निर्मला देवी, रॉकी और अनीता गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आनन – फानन में रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts