बड़ी खबर : 50 करोड़ की चोरी मामले मे पूर्व आईपीएस अमिताभ ने लिया इस पूर्व आईएएस का नाम

उत्तराखंड के नैनिताल में रह रहे यूपी के पूर्व आईएएस के घर से 50 करोड़ रुपए चोरी होने की पिछले दिनों से खूब चर्चा हैं।

इससे भी बड़ी चर्चा ये हैं कि पूर्व आईएएस की पत्नी तो सदमे में हैं लेकिन कोई रिपोर्ट इस मामले को लेकर दर्ज क्यूं नहीं हो रही।

अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक नाम का खुलासा करते हुए 50 करोड़ रुपए चोरी हो जाने की घटना की जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों यूपी के एक चर्चित पूर्व नौकरशाह के उत्तराखंड के आलीशान कोठी से 50 करोड़ रुपए चोरी होने की खबर प्रकाशित हुई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित विभिन्न लोगों ने अपनी टिप्पणी में इशारों में अवनीश अवस्थी का नाम लिया, जिस क्रम में कुछ लोगों ने स्पष्ट रूप से अवनीश अवस्थी का नाम लेते हुए यह घटना उनके भीमताल, हल्द्वानी स्थित बंगले का होना बताया।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अवनीश अवस्थी योगी आदित्यनाथ के शासनकाल के सबसे ताकतवर नौकरशाह रहे हैं, जिनके मुख्यमंत्री के अत्यंत विश्वस्त होने की आम चर्चा है।

इन स्थितियों में उनके संबंध में इस प्रकार के तथ्य सामने आना अपने आप में गंभीर है, जो तत्काल जांच की मांग करता है। अतः उन्होंने एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच समिति बनाते हुए इस प्रकरण के निष्पक्ष जांच की मांग की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!