देहरादून, जुलाई 2025।
उत्तराखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के प्रथम और द्वितीय पेपर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परिषद के सचिव वी.पी. सिमल्टी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम अर्हताएं निर्धारित की हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता के साथ-साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदन से जुड़ी प्रमुख बातें:
- आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
- आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
- इस तिथि के बाद कोई आवेदन या परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परीक्षा से संबंधित जानकारी:
- UTET-I परीक्षा प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए है।
- UTET-II परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए आयोजित की जाएगी।
- उम्मीदवार चाहें तो दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज:
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (D.El.Ed/B.Ed आदि)
- पहचान पत्र (आधार, पैन या वोटर ID)
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर