बड़ी खबर : रिटायर्ड डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ इन आरोपों में होगा मुकदमा दर्ज

पूर्व डीजीपी उत्तराखंड बीएस सिद्धू के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज हो सकता है | उन पर मसूरी में सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश और पेड़ काटने का आरोप है|

शासन ने उनके खिलाफ मुकदमे की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद वन विभाग मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी में जुट गया है|

 पूर्व डीजीपी सिद्धू ने वर्ष 2012 में मसूरी वन प्रभाग में वीर गिरवाली गांव में 1:30 हेक्टेयर जमीन खरीदी, इस जमीन से मार्च 2013 में साल के 25 पेड़ काट दिए गए|

सूचना मिलने पर वन विभाग ने इसकी जांच कराई तो पता चला कि संबंधित पेड़ जिस जमीन पर हैं वह रिजर्व फॉरेस्ट है|

सिद्धू ने अवैध तरीके से जमीन खरीदी साल के पेड़ भी काट दिए,इस मामले में वन विभाग ने उनके खिलाफ जुर्माना भी काटा था, बाद में जमीन कि सिद्धू के नाम की गई रजिस्ट्री भी कैंसिल की गई|

इस मामले में कुछ समय पूर्व ही वन विभाग ने सिद्धू पर रिजर्व फॉरेस्ट में जमीन कब्जाने और पेड़ कटान के आरोप में आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की अनुमति शासन से मांगी थी| 

वन सचिव विजय कुमार यादव की ओर से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की अनुमति दे दी गई है| शासन ने पीसीसीएफ को इस मामले में कार्रवाई के लिए लिखा है,इसके बाद उन्होंने डीएफओ मसूरी को पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए|

Read Next Article Scroll Down

Related Posts