मुखबिर तंत्र से प्रास गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त श्री एच.
सी. सेमवाल के निर्देशानुसार अवैध शराब के संचालन पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में
आज प्रभा शंकर मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष निरीक्षण दल का गठन किया गया।
इस निरीक्षण दल ने जनपद हरिद्वार के शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित एक देशी मदिरा दुकान पर
आकस्मिक निरीक्षण किया । प्रारंभिक अभिलेखों के अनुसार, उक्त दुकान की अनुज्ञापी कनिका
कर्णवाल है, परंतु प्रात सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि इस दुकान के संचालन एवं अवैध तरीके से कार्य
करने के पीछे वास्तविक रूप से जोगिंदर लंगड़ा नामक व्यक्ति सक्रिय रूप से संलिप्त है।
निरीक्षण के दौरान दुकान परिसर में भारी मात्रा में नकली मिलावटी मदिरा से भरे पव्वे, खाली कांच की
बोतलें, ढक्कन एवं होलोग्राम आदि बरामद किए गए। जिससे प्रतीत होता है कि वहाँ लंबे समय से नक़ली
मदिरा का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा था, जो आबकारी नियमों के साथ-साथ जनसुरक्षा की दृष्ट से भी
अत्यंत गंभीर अपराध है।
प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में संचालित इस कार्रवाई में प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र
3 ऋषिकेश) ने विशेष रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने अत्यंत सजगता एव तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अवैध मदिरा निर्माण-विक्रय को रोकने में सक्रिय योगदान दिया। निरीक्षण के दौरान
प्रेरणा बिष्ट की त्वरित कार्रवाई और सटीक निर्णय क्षमता के चलते अवैध गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण संभव
हो पाया।
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्दशित किया है कि नकली एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु निरंतर सघन निरीक्षण किया जाए, ताकि अवैध मदिरा से जनसुरक्षा को होने
वाले खतरे को समय रहते रोका जा सके। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही अथवा संलिप्ता है, उनके विरुद्ध न केवल त्वरित बल्कि कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की
जाएगी, जिसे भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पर विराम लगाया जा सके।
उक्त दल में दर्शन सिह, आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 1
देहरादून) एव मानवेन्द्र सिंह पंवार,
आबकारी निरीक्षक (मुख्यालय) भी सम्मिलित रहे।