दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी मैक्स। 8 की मौत, दो स्कूली बच्चे भी शामिल..

पिथौरागढ़।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई, जिनमें दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब मुवानी कस्बे से बोकटा की ओर जा रही एक मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी

हादसा मुवानी-बोकटा मार्ग पर हुआ

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर हुआ। घटना शाम लगभग 5 बजे की है। वाहन के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नदी से निकालकर सड़क मार्ग से होते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन सभी मृतक बोकटा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा—

“जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
“जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है। मैं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

प्रशासन अलर्ट मोड में

हादसे के तुरंत बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहा। खाई में गिरे वाहन से मृतकों के शव निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!