हादसा (दुखद) : यहां गहरी खाई में गिरी कार। तीन की मौत, तीन घायल

चकराता घूमने आए छ: लोगो की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं, इस हादसे में तीन की मौत और तीन गंभीर घायल हो गए।मृतक उत्तरप्रदेश के पीलीभीत और बदायूं के बताए जा रहे हैं।

कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। 

 मिली जानकारी के अनुसार,छह लोग निजी कार में सवार होकर चकराता घूमने के लिए आए थे। सभी लोग पहले रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में किसी परिचित के घर आए थे। 

फिर चकराता की ओर घूमने निकल गए,बुधवार देर शाम चकराता से विकासनगर की ओर लौट रहे थे। 

रात करीब 9:30 बजे कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। जहां खाई में दो लोग मृत पाए गए। 

बाद में एक और व्यक्ति का शव मिला। घायलों को सीएचसी चकराता में उपचार के लिए ले जाया गया। 

घायलों का विवरण:

कृष्णपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह 21) निवासी ग्राम राठ जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश, 

सौरभ पुत्र रामवीर सिंह (20) निवासी ग्राम वाला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश

सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल (46) निवासी तुंगना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!