पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमांत जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खासकर नेपाल और चीन की सीमाओं पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी कड़ी कर दी है।
सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और उत्तराखंड पुलिस के जवान संयुक्त रूप से सीमाई इलाकों में गश्त कर रहे हैं। गुरुवार को जवानों ने धारचूला, झूलाघाट, बलुवाकोट, जौलजीबी और अस्कोट क्षेत्र में काली नदी के किनारे गश्त की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।
मिली जानकारी के अनुसार,एसएसबी और पुलिस मिलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। सीमाई क्षेत्रों में बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं।


