बड़ी खबर : भाजपा वरिष्ठ नेता के बेटे ने की बस्ती के लोगों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की। विपक्ष ने लगाए ये आरोप..

रेस कोर्स क्षेत्र के चंद्र नगर बस्ती में भाजपा के महापौर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दायित्व धारी विश्वास डाबर के पुत्र अर्चित डाबर ने बस्ती के लोगों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की।
इस पूरे मामले में विपक्ष मुखर नजर आया, कांग्रेस से गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।
दरअसल, इस घटना के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर गिर गया,जिसके बाद बस्ती के युवाओं ने अर्चित डाबर को घेर लिया और उनके साथ बहस-बाजी तथा मारपीट शुरू कर दी।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे जनता को भेड़-बकरी समझते हुए अहंकार में चूर हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का दबाव डाला जा रहा है कि बस्ती के युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जबकि असल में कार्रवाई अर्चित डाबर पर होनी चाहिए, जिसने बस्ती के लोगों के साथ अभद्रता की।
दसौनी ने यह भी कहा कि इस मामले में उल्टा चोर कोतवाल को डांटने जैसा हाल हो गया है, जहां सत्ताधारी नेता और उनके परिजन जनता से बुरा व्यवहार कर रहे हैं।
दसौनी ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
उनका कहना था कि भाजपा के नेताओं के द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी से साफ पता चलता है कि वे अपनी हार को लेकर घबराए हुए हैं और इसलिए इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं।
यह घटना राजनीति और प्रशासन के लिए एक गंभीर सवाल खड़ा करती है, जिसमें नेताओं के आचरण और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं!

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts