उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 2,59340 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इस बार पिछले साल की परीक्षा के मुकाबले 83 परीक्षाकेंद्र कम हैं।
इन केंद्रों में हाईस्कूल के 1,32104 और इंटर के 1,27236 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
साल 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हरिद्वार जनपद से सबसे अधिक परीक्षार्थी 48,322 और चम्पावत से सबसे कम 6,984 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।
सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जिले में 145 और सबसे कम चम्पावत में 38 बनाए गए हैं। इसमें 198 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं।