बड़ी खबर: नशे में धुत बस चालक गिरफ्तार। बस सीज 

उत्तरकाशी, 26 मई 2025। नीरज उत्तराखंडी 
चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में रविवार को चिन्यालीसौड़ के नगुण बैरियर पर एक नशे में धुत बस चालक को गिरफ्तार कर उसकी बस को सीज कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड परिवहन पंजीकरण संख्या UK06PA-1507 वाली एक बस को पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान रोका। बस चालक सुभाष मौर्य पुत्र हेमराज मौर्य, निवासी बसगर शक्ति फॉर्म, सितारगंज, उधमसिंहनगर, को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। एल्कोमीटर टेस्ट में भी चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई।

चौंकाने वाली बात यह थी कि बस में झारखंड से आए 27 तीर्थ यात्री सवार थे। यदि समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई न की जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस की तत्परता से बची बड़ी दुर्घटना

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ धारा 3/181/185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बस को मौके पर सीज कर दिया गया।

तीर्थ यात्रियों के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था

पुलिस ने यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैवल एजेंसी से संपर्क कर वैकल्पिक बस की व्यवस्था कराई और यात्रियों की यात्रा सुगमता से आगे बढ़ाई।

पुलिस की सख्ती जारी

उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा के दौरान ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे मामलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सभी प्रवेश बैरियरों और चेक पोस्टों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts