बड़ी खबर: अजय पांडे बने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नए उपाध्यक्ष

देहरादून, 30 मई 2025

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में अजय पांडे को सर्वसम्मति से नया उपाध्यक्ष चुना गया। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और सीएयू के वर्तमान निर्वाचन अधिकारी नूर मोहम्मद खान ने उन्हें उपाध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा

इस अवसर पर सीएयू के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गोयल और सचिव माहिम वर्मा ने अजय पांडे को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।

उत्तराखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

उपाध्यक्ष पद संभालने के बाद अजय पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड में क्रिकेट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

सर्वसम्मति से चुना गया नया नेतृत्व

गौरतलब है कि अजय पांडे को इस पद के लिए किसी अन्य ने चुनौती नहीं दी, जिससे उनका चयन लगभग निर्विरोध माना जा रहा था। एसजीएम में उनके नाम की औपचारिक घोषणा होते ही पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।

संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद

सीएयू के पदाधिकारियों को उम्मीद है कि अजय पांडे के अनुभव और नेतृत्व में उत्तराखंड क्रिकेट को नई दिशा और गति मिलेगी। उनके चुने जाने से संगठन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता की लहर है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts