बुरांस द्वारा आयोजित उत्तराखंड चैलेंजर कप (UCC) सीजन 8, लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, मुख्य प्रयोजक न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी |
मुख्य सहियोगी
उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा एवं देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन, मुंबई, शक्ति फाउंडेशन, के. सी.आर. हेरिटेज हॉस्पिटल, ए.बी.सी. हॉस्पिटैलिटी, ट्राइडेंट लॉजिस्टिक, त्रिशूला ट्रॉय इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, महेश भट्ट जी, द्वारा यू सी सी सीजन 8 का बड़े ही जोरदार तरीके से आगाज किया गया सुरुवाती सुपर लीग मैच 22 मार्च व 24 मार्च को 40प्लस क्रिकेट मैदान बेलापुर में खेले गये |
इस क्रिकेट महाकुम्भ का विधिवत उद्घाटन सुरपारक मैदान नालासोपारा पश्चिम में 24 मार्च को किया गया इसी दिन 24 तारीख को दो स्थान नालासोपारा व बेलापुर दोनों जगह एक साथ सुपर लीग मैचस खेले गए, उसके बाद 25 मार्च को सीजन के अंतिम सुपर लीग मैच नालासोपारा में खेले गये | 26 व 31मार्च को क्वाटर फाइनल मैच टी 20 के फॉर्मेट व सीजन 8 के दोनों सेमीफाइनल मैचस 1 अप्रैल को सुरपार्क क्रिकेट मैदान में खेले गये |
2 अप्रैल 2023 को सीजन 8 का फाइनल व इसी दिन दो महिलाओं के बीच महिला उत्थान व जागृति के लिए एवं प्रवासी उत्तराखंड के उद्योगपति/प्रबुद्ध गणमान्य के बीच सेलिब्रेटी सदभावना मैच सुरपारक क्रिकेट मैदान नालासोपारा में खेला गया |
उत्तराखंड चैलेंजर्स कप- मुंबई सीजन -8., 2023जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया।
- चंद वारियर्स – नवी मुंबई
- बद्री केदार – नवी मुंबई
- त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे
- वी यूनाइटेड पौड़ी फाइटर – मीरा- भाईंदर
- बुराँस 11 – नवी मुंबई
- पहाड़ी राइजिंग स्टार्स- नालासोपारा
- गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज – विरार
- उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन- नालासोपारा
- उत्तराखंड चलेंगेर्स – मीरा – भाईंदर
- पहाड़ी एवेंजर – नालासोपारा
- काफल फाउंडेशन – मुंबई
- देवभूमि वारियर्स- ठाणे
8 दिवसीय क्रिकेट के इस महाकुम्भ में सेमीफाइनल में पहुचने वाली 4 टीमें इस प्रकार थी
- वी यूनाइटेड पौड़ी फाइटर – मीरा- भाईंदर
V/S
- त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे
जिसमें त्रिशूला हिमालया वारियर्स – पुणे ने ठाणे की टीम वी यूनाइटेड को 81 रनो से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया
- गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज- विरार
V/S
- काफल फाउंडेशन – मुंबई
दूसरे सेमीफाइनल मैच में काफल फाउंडेशन मुंबई ने विरार की टीम को 142 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच पुणे और मुंबई के बीच खेला गया।
काफल फॉउंडेशन मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 273 रनो का एक विशाल लक्ष विरोधी टीम के सामने रखा। जिसमें मुंबई के आदित्य रावत ने 55 गेंदों में 142 रन, 11 छक्के और 12 चोको की मदद से बनाया. वही पुणे की टीम को सिर्फ 48 रनो में मुंबई की टीम ने समेट लिया। जिसमे मुंबई के ओम पड़ियार ने 3.2 ओवर में 20 रन देकर 8 विकेट चटकाये |
इस टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब मुंबई के ओम पड़ियार की झोली में गया तो बेस्ट बैट्समैन का खिताब मुंबई के आदित्य रावत के नाम रहा । वही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी आदित्य रावत के नाम गया।
इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण रहे मुंबई के 13 वर्ष के यश रावत.. जिन्होंने पूरे सीरीज में मुंबई के लिए 9 विकेट अपने नाम किये । 13 वर्ष के यश रावत को *’इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन’* का खिताब दिया गया।
यश रावत का सभी टीमों ने सम्मान किया और आमदार श्री क्षितिज ठाकुर और प्रथम महापोर श्री राजीव पाटिल जी ने आस्वासन दिया कि इस बच्चे की प्रतिभा को आगे ले जाने के लिए जो भी योगदान देना पड़ेगा वो देगें।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन समारोह मा. उपमहापौर श्री उमेश नाइक एवं वरिष्ट पत्रकार श्री रविंद्र माने द्वारा किया गया।
और समापन समारोह में मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, मीरा- भाईंदर, वसई विरार नालासोपारा से सभी प्रवासी उत्तराखंड की संस्थाओ के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। और साथ ही नालासोपारा के विधायक श्री क्षितिज ठाकुर , वसई विरार महानगर पालिका के प्रथम महापोर श्री राजीव पाटिल जी एवं वसई विरार महानगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अनिल राज, सचिव श्री विजय खेतले जी, कार्याध्यक्ष श्री एम जाकिर भाई जी, श्री नीलेश पेंढारी- सचिव महाराष्ट्र काँग्रेस समिती, श्री प्रवीण म्हप्रलकर- उप जिल्हा प्रमुख शिवसेना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन- नालासोपारा की सभी महिलाओं ने इस पूरे खेल को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।
साथ ही हम श्रीमती सुलोचना कपिल जी, श्रीमती मीनाक्षी भट्ट जी, श्री महेश राजपुत, श्री सुरेश राणा जी, श्री महेश भट्ट जी, श्री हयात सिंह राजपुत जी, श्री चंद्रशेखर उपाध्याय जी, श्री अशोक मुरारी जी, श्री रमेश सिंह बिष्ट जी, देव चंद, कमल बेलाल जी, माधवानंद भट्ट जी, भीमसिंह राठौर जी, कैलाश उदय चंद, दोनों प्रदीप रावत (गोरा काला), शिवांगी राणा पंत, रणवीर सिंह नेगी, अमन (पप्पू) बर्थवाल, हरीश कापड़ी, आनंदी गैरोला, सुरेश जोशी ऐरोली, शेखर टम्टा, राहुल लोहनी (अभिनेता), माधवसिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह रावत, अजय व मुक्ता बोहरा, मनोज भट्ट, गोकुल भट्ट, भगत सिंह बिष्ट, सुकेश जुयाल, सुनील पांडे, उत्तम सिंह भौरियाल, बीरेंद्र सिंह नेगी, बालम सिंह बिष्ट, बालादत्त शर्मा, बंसी जोशी, देवेंद्र रावत, कैलाश खड़ायात, गिरवर नेगी, नरेन्द्र जोशी, उमेश अधिकारी, मनोज रावत, मनोज दानू, अम्बादत्त शर्मा, सुरेश काला, ज्योति राठौर, सुरेंद्र भट, लोकेन्द्र ओझा, भूपेश गौनियाल, सौभन कार्की, महिमन राठौर, प्रकाश भट, शेर सिंह बोरा, भगवान सिंह मलवाल, के एन भट, बहादुर सिंह बिष्ट (नगर सेवक), महादीप (मुन्ना) बिष्ट (नगर सेवक) असीम सेठी, डी बी चंद, विष्णु अधिकारी, मीर रंजन नेगी, विजया तुली पंत, मुकेश धस्माना, बलबीर रावत, बबिता डोगरा, पंकज भाकुनि, हीरा सिंह भाकुनि, पंकज मठपाल, श्रीमती शशि नेगी, मोहन रौतेला, मोहन सिंह बिष्ट, योगेंद्र बिष्ट (सिंगर) दिलीप बिष्ट, जय किशोर शर्मा, पूरी उसवा टीम नेरुल, गढ़वाल भात्र मंडल, गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज विरार, उत्तराँचल मित्र मंडल (मीरा रोड़) उत्तराँचल मित्र मंडल (वसई) मंदिर समिति का तहे दिल से आभार प्रकट करते है जिन्होंने तन मन धन से इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया |