चमोली आपदा: थराली में बादल फटने से तबाही, दो लोग लापता  

 चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई आपदा से घरों और दुकानों में मलबा घुस गया, जबकि कई वाहन भी मलबे में दब गए। इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगों के लापता होने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक, बादल फटने का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप, चेपड़ों और सागवाड़ा गांव में देखा गया। यहां घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। थराली तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।

प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम गौचर से मौके के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया, जिससे एसडीएम आवास मलबे में दब गया। हालांकि, एसडीएम और परिवार ने रात में ही सुरक्षित जगह पर शरण ले ली।

सड़कों और बाजारों को भारी नुकसान

  • थराली बाजार मलबे से पूरी तरह पट गया है।
  • कई वाहन बहकर लोगों के घरों तक पहुंच गए।
  • थराली-सागवाड़ा मार्ग और थराली-ग्वालदम मार्ग बंद हो गए हैं।
  • सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति और 20 वर्षीय युवती के मलबे में दबने की सूचना है।

स्कूलों में छुट्टी घोषित

भारी बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts