Ad
Ad

बड़ी खबर: 50 वर्षों बाद निर्विरोध प्रधान चुने गए चंद्रप्रकाश कोठियाल। ग्रामीणों का मिला भरपूर समर्थन

नरेन्द्रनगर/बनाली: टिहरी जनपद की ग्राम पंचायत बनाली ने इस बार इतिहास रच दिया है। करीब 50 वर्षों बाद ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर कोई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। यह गौरव ग्रामवासी चंद्रप्रकाश कोठियाल को प्राप्त हुआ है, जिन्हें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत बनाली का प्रधान चुना गया।

चंद्रप्रकाश कोठियाल का निर्विरोध निर्वाचन ग्रामीण एकता और सामूहिक सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया में किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन न देने से यह संकेत मिला कि ग्रामवासियों ने एक स्वर में उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

निर्वाचित प्रधान श्री कोठियाल ने अपने चयन पर समस्त ग्रामवासियों, मातृशक्ति, युवाओं और सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

चुनाव अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस शांतिपूर्ण और एकजुटता से हुए चयन की सराहना की और कहा कि ऐसे उदाहरण समाज में सौहार्द और विकास के नए रास्ते खोलते हैं।

ग्राम पंचायत बनाली में चंद्रप्रकाश कोठियाल के निर्विरोध निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है और लोग इस निर्णय को ग्राम विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं।

- Advertisment -

Related Posts