देहरादून।
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में रविवार को पूरे देश में “जय भीम, जय भारत पदयात्रा” का आयोजन किया गया। इसी क्रम में देहरादून में नेहरू युवा केंद्र उत्तराखंड द्वारा भव्य पदयात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खेल एवं युवा कल्याण विभाग) ने किया।
पदयात्रा प्रातः 7 बजे पेवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, गांधी पार्क होते हुए घंटाघर स्थित बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई।
संविधान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री रेखा आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश को एक समतामूलक, न्यायपूर्ण और सशक्त संविधान दिया, जो आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एडवोकेट ललित मोहन जोशी (अध्यक्ष, सीआईएमएस कॉलेज एवं समाजसेवी) ने युवाओं से आह्वान किया कि “नशा मुक्त उत्तराखंड, आत्मनिर्भर उत्तराखंड” ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति यदि अपने कर्तव्यों को समझे और नशे जैसे सामाजिक बुराइयों से दूर रहे, तभी हम एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना साकार कर सकते हैं।
बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान खेल निदेशक प्रशांत आर्य, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनेना रावत, उपनिदेशक युवा कल्याण एस.के. जयराज, जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हरगोविंद सिंह मेहरा, धर्म सिंह रावत, प्रवेश सिंह बजवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस आयोजन में 400 से अधिक युवा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित प्रमुख स्वयंसेवकों में युवराज, आशीष सगोई, इकरा सलमा, भैरवी, दीक्षा सहित कई युवा शामिल थे, जिन्होंने बाबा साहेब के सिद्धांतों को अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।