प्रदेश के निजी कालेजों ने सरकार और विवि के साथ बेहतर तालमेल के लिए निजी कालेज एसोसिएशन का गठन किया है। डॉ. सुनील अग्रवालं को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।
वहीं आईटीएम कॉलेज के चेयरमैन निशांत थपलियाल को एसोसिएशन का महासचिव चुना गया हैं।
डॉ. सुनील अग्रवाल ने निजी कालेज एसोसिएशन के गठन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि पिछले 19 सालों से निजी कालेजों की समस्याओं के निवारण के लिए कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स का इस एसोसिएशन में विलय किया गया है। कुछ अन्य एसोसिएशन भी इसमें शामिल की गई हैं। ताकि निजी कालेज एसोसिएशन सभी कालेजों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में काम कर सकें।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की प्राथमिकता कालेजों को एफीलिएशन प्रमाण पत्र मिलने में लगने वाले समय की समस्या को दूर करना है। उन्होंने बताया कि इस वजह से छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट आ जाता है। कालेज की छवि पर भी प्रभाव पड़ता है।
उन्होने कहा कि निजी कालेजों से संबद्धता के नाम पर लिए जाने वाले एफडीआर मुद्दे पर भी विश्वविद्यालयों से बात की जाएगी।
संगठन के महासचिव निशांत थपलियाल ने कहा कि बच्चों को सुचारू और सस्ती शिक्षा दिलाने के लिए प्रयास लगातार किए जाएंगे, इस संबंध में निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय के बीच जो भी गतिरोध हैं उन्हें दूर करने का कार्य किया जाएगा । साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को कम दाम पर अच्छी शिक्षा दिलाने के मॉडल पर प्रयास करने की बात कहीं।
मौके पर एसोसिएशन उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रदीप जैन,महासचिव निशांत थपलियाल, सचिव छबील सिंह, कोषाध्यक्ष अजय जसोला, जितेन्द्र यादव, सुदेश शर्मा, मनन अग्रवाल मौजूद रहे।