अनुज नेगी
देहरादून।राजधानी देहरादून में एक मरीज में कोरोना वाइरस के
संक्रमण की पुष्टि हुई है,मरीज का जांच सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था,जांच सैंपल में मरीज में कोरोना वाइरस की पुष्टि हुई है।
आपको बता दे उत्तराखंड में कोरोना वाइरस का पहला मरीज सामने आया है जिसका उपचार किया जा रहा है।जानकारी मिली है कि बीते दिन युवक विदेश की यात्रा से लौटा था।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 ट्रेनी आईएफएस अफसर प्रशिक्षण के लिए विभिन्न देशों में
गए थे। प्रशिक्षण से लौटे 62 ट्रेनी आईएफएस अफसर वापस लौटे,इन सभी आईएफएस अफसरो की स्वास्थ्य जांच
डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम की थी, स्वास्थ्य जांच में 4 ट्रेनी अफसरों में खांसी जुकाम के लक्षण मिलने पर उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था जिसमे से एक ट्रेनी अधिकारी की कोरोना वाइरस रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद उत्तराखंड में पहले मरीज में कोरोना वाइरस की पुष्टि हुई है।
इस खबर से उत्तराखंड के लोगों में दहशत फैल गई है क्योंकि उत्तराखंड में कोरोना का ये पहला मामला है। अभी उत्तराखंड में सिर्फ संदिग्ध मरीज मिले थे जिनमे से कइयों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और कइयों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है।