देहरादून की प्रिया पांडेय का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा में हुआ है।
मूल रूप से सीमांत जनपद चमोली गढ़वाल नंदा नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बैरासकुंड-मटई निवासी इस होनहार बालिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यही गांव में रहकर ही प्राप्त की ।
वर्तमान में देहरादून के केदारपुर निवासी यह बालिका दून यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स की छात्रा है। फिलफोट पब्लिक स्कूल बंजारावाला से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद यह सफलता अर्जित की है।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रिया पांडे ने इससे पूर्व वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और डीजी एनसीसी के रिकमेंडेशन अवार्ड लेकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।
इनके पिता इंद्रमणि पांडेय वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा रायपुर देहरादून में व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत है जबकि माता श्रीमती ममता पांडेय एक सफल ग्रहणी हैं ।
छोटे भाई प्रणव पांडेय ने सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2023 दसवीं की परीक्षा में 91% अंक प्राप्त किए है।इससे पूर्व यह बालिका राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता, वाद-विवाद भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागी कर चुकी है।
प्रिया पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत और लगन के साथ-साथ अपने माता-पिता परिजनों शिक्षकों और शुभचिंतकों को दिया है।
एनडीए कोर्स 151 के लिए चयनित महिला अभ्यर्थियों में प्रिया पांडेय उत्तराखंड से एकमात्र महिला कैडेट है।