देहरादून जिला प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और रेस्तरां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। रात 11 बजे के बाद शराब परोसने और 100 से अधिक लोगों की भीड़ जमा होने पर प्रशासन ने राजपुर रोड स्थित ‘रोमियो लेन’ और ‘सर्किल बार रेस्तरां’ को सील कर दिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह ने किया, जिसमें जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा, उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
देर रात तक संचालित हो रहे थे बार-रेस्तरां
प्रशासन की टीम जब रात 11:45 बजे ‘रोमियो लेन’ पहुंची तो वहां शराब परोसी जा रही थी और 100 से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं, ‘सर्किल बार रेस्तरां’ में 12:58 बजे छापेमारी की गई, जहां महिला-पुरुषों की भारी भीड़ शराब पीती मिली और डीजे संचालित होता पाया गया।
बार संचालकों ने स्वीकार किया कि यहां रात 1 से 2 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था, जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों बार-रेस्तरां को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया।
वीडियो फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश
जिला प्रशासन ने 13 फरवरी से 15 फरवरी तक की वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर जांच में इसका उपयोग किया जा सके।
सिविल सोसाइटी ने की कार्रवाई की सराहना
इस कार्रवाई से सिविल सोसाइटी के लोग संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि शहर में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए, ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सके।
जिला प्रशासन की यह कार्रवाई शहर में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक सख्त संदेश है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।