डीएम ने सुनी जनता की बात: 129 शिकायतें, तुरंत एक्शन के आदेश

पुरोला, 3 जून 2025/नीरज उत्तराखंडी 
“जनसंवाद से समाधान तक” की अवधारणा को साकार करते हुए मंगलवार को पुरोला में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल की उपस्थिति में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं।

जिलाधिकारी ने सभी 129 समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। इनमें सड़क, पुल, सिंचाई नहरें, पेयजल, विद्युत प्रतिकर जैसी प्रमुख समस्याएं शामिल रहीं।

प्रमुख मामलों में त्वरित कार्रवाई

  • चन्देली पुल की समस्या: ग्रामीण बलदेव सिंह रावत ने बताया कि चन्देली के पास स्थित क्षतिग्रस्त पुल के कारण लगभग 100 नाली कृषि भूमि की खेती प्रभावित हो रही है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के ईई को निर्देश दिया कि पुल को निष्प्रयोज्य घोषित कर तत्काल प्रस्ताव तैयार किया जाए।
  • पैदल पुल निर्माण: लोनिवि की पुरानी कॉलोनी क्षेत्र में पैदल पुल के निर्माण के लिए आगणन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
  • मानसून की तैयारी: डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को मानसून से पहले अवरुद्ध और क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत शीघ्र प्रारंभ करने के आदेश दिए।

कृषि और सिंचाई पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि पुरोला क्षेत्र के किसान आलू, टमाटर, मटर और लाल चावल जैसी नगदी फसलों का उत्पादन करते हैं। उन्होंने सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग को सभी नहरों और गुलों को क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त सिंचाई संसाधनों का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।

अन्य उल्लेखनीय निर्देश:

  • कमलेश्वर पैदल मार्ग में अनियमितता: रौन गांव के घनश्याम बिजल्वाण द्वारा की गई शिकायत पर एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
  • छाड़ा की पेयजल समस्या: ग्रामीण सुकेशी देवी की शिकायत पर जल संस्थान के ईई को निर्देश दिए गए कि आज शाम तक उनके घर में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

विधायक ने की सराहना
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तहसील दिवस जैसे आयोजन नागरिकों को प्रशासन से सीधे संवाद का अवसर देते हैं, जिससे समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित होता है।

उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, सीएमओ डॉ. बीएस रावत, डीएफओ निधि सेमवाल, उपजिलाधिकारी मुकेश चंद्र रमोला, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल, प्रशासक बचन पंवार, पूर्व विधायक मालचंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, लोनिवि ईई बलराम, पीएमजीएसवाई के राजकुमार, जल संस्थान के देवराज तोमर, सिंचाई विभाग के पन्ना लाल, थानाध्यक्ष मोहन कठैत, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, एसडीओ विद्युत मीनाक्षी चौहान और सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts