Ad
Ad

भूस्खलन पर डीएम का एक्शन मोड: टीम वर्क से राहत-बचाव। चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता

उत्तरकाशी, 30 जून 2025

  • भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पर लगातार निगरानी बनाए रखने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
  • प्रभावित लोगों के राहत और बचाव के लिये प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध

यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा की स्थिति के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
जिलाधिकारी ने सिलाई बैंड के पास कुछ स्थानों पर बड़े पैमाने पर मलबा आने से बंद राजमार्ग को जल्द खोलने , मलबा हटाने और मार्ग को सुचारू कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस चुनौती को एक टीम के रूप में मिलकर हल करने और आपदाकी इस स्थिति से समन्वित रूप से निपटने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनता से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ राहत और बहाली कार्यों में जुटा हुआ है तथा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों को चारधाम यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत सुरक्षित और सही स्थान पर पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा यात्रियों को परिवहन से संबंधित किसी भी समस्या का समय से निस्तारण करने को कहा साथ ही पूर्ति विभाग को हर आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने आज मौके पर पहुंचार स्थिति का जायजा लिया तथा उनके द्वारा वर्तमान में भी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सभी संबंधित एजेंसियों को आपदा प्रबंधन , राहत और बचाव कार्य के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि खोज , राहत और बचाव कार्य तीव्र गति से चल रहा है। प्रशासन परस्थिति को लेकर गंभीर और सतर्क है तथा आपदा से निपटने के प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा है ।वीसी में एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम बृजेश तिवारी, सीओ देवेंद्र नेगी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जुड़े।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!