बड़ी खबर : जानिए दून डीएम ने क्यों जोड़े हाथ..

देहरादून,  जुलाई 2025।

गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों को अब सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में आयोजित विशेष बैठक में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिनसे सेनानी परिजनों को राहत मिलेगी।

DM ने मांगी क्षमा, फिर लिया त्वरित एक्शन

बैठक की शुरुआत में ही डीएम ने 15 मिनट की देरी पर स्वयं क्षमा याचना की, क्योंकि वे अपने कार्यालय में वरिष्ठ याचकों की समस्याएं सुन रहे थे। इसके बाद डीएम ने एक के बाद एक निर्णय लेकर बैठक को बेहद प्रभावशाली बना दिया।

मुख्य घोषणाएं जो बनीं सुर्खियों का विषय:

स्मार्ट सिटी बसों में मुफ्त यात्रा आदेशित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को कल से ही स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। डीएम ने मौके पर ही आदेश जारी कर दिए। साथ ही रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के लिए GM रोडवेज से पत्राचार का आश्वासन दिया गया।

100 वर्ग मीटर आवासीय भूखंड के लिए अनुरोध

डीएम ने नगर निगम मेयर को फोन कर व्यक्तिगत रूप से 100 वर्ग मीटर भूखंड आवंटन के लिए अनुरोध किया। सेनानी परिजनों को आवास के अधिकार को लेकर प्रशासन गंभीर है।

बांगखाला में सेनानी द्वार का निर्माण

एमडीडीए को बांगखाला क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर एक स्मारक द्वार निर्माण के निर्देश दिए गए।

पुरानी जेल परिसर के स्मारकों का सौंदर्यीकरण

स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और स्मारकों के जीर्णोद्धार के लिए मौके पर ही बजट की स्वीकृति दी गई। ऐतिहासिक खाराखेत (नमक आंदोलन स्थल) की डीपीआर तैयार हो चुकी है, जल्द कार्य शुरू होगा।

पेंशन एरियर का त्वरित भुगतान

2011 से लंबित 10 सेनानी परिजनों के पेंशन एरियर का भुगतान आज ही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सीटीओ को दिए। मुख्य कोषाधिकारी ने मौके पर ही आज भुगतान का आश्वासन दिया।

रोडवेज कंडक्टर द्वारा अभद्रता पर सख्त निर्देश

परिजनों की शिकायत पर डीएम ने कंडक्टर्स की ट्रेनिंग के लिए GM परिवहन और RTO को निर्देश दिए।

चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्था के निर्देश

स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों के लिए अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर, सम्मानजनक व्यवहार, और अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था हेतु डीएम ने CMS और MOIC को निर्देशित किया।

सेनानी भवन निर्माण विवाद का समाधान

पुरानी जजी कलेक्ट्रेट परिसर में सेनानी भवन निर्माण से जुड़ा विवाद मौके पर ही डीएम ने सुलझाया और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

सड़क, स्कूल, चौराहों का नामकरण सेनानियों के नाम पर

डीएम ने शिक्षा, शहरी विकास, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के सचिवों से पत्राचार कर महत्वपूर्ण स्थलों के नाम सेनानियों के नाम पर करने का आश्वासन दिया।

बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख लोग:

सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, एडीएम जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त अवास रजा, SDM हरिगिरि व अपर्णा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी समेत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन – अवधेष पंत, गोवर्धन प्रसाद शर्मा, महिपाल सिंह रावत, यशपाल सिंह रावत, विजय प्रकाश सुंदरियाल आदि।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts