देहरादून, सितंबर 2025। नीरज उत्तराखंडी
जनपद देहरादून के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में सोमवार, 15 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि इस शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे और विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं प्रदान करेंगे।
डीएम ने ग्रामीण जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
शिविर में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं
- स्वास्थ्य विभाग: निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, नशामुक्ति काउंसलिंग, नेत्र परीक्षण एवं चश्मों का वितरण।
- आधार एवं प्रमाणपत्र: अटल आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड संशोधन, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण।
- सामाजिक कल्याण विभाग: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित आवेदन।
- महिला एवं बाल विकास विभाग: पोषण आहार वितरण, कुपोषित बच्चों का उपचार, नंदा गौरा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, किशोरी किट व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण।
- ग्राम्य विकास विभाग: मनरेगा कार्य, जॉब कार्ड, पीएमएवाई आवास आवेदन, एनआरएलएम व रीप से नए सदस्यों का जुड़ाव।
- कृषि व उद्यान विभाग: बीज, कीटनाशक, लघु कृषि यंत्रों का वितरण व किसानों की समस्याओं का समाधान।
- खाद्य विभाग: राशन कार्ड सत्यापन, संशोधन एवं वितरण।
- श्रम विभाग: श्रमिक कार्ड बनाना, रिन्युअल और पंजीकृत श्रमिकों को सामग्री वितरण।
- बैंकिंग सेवाएं: पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, सीसीएल, स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निस्तारण।
डीएम का संदेश
डीएम सविन बंसल ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
इस शिविर के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।


