एक्सक्लूसिव : चौतरफा मुश्किलों से गिरे IFS पटनायक । यौन उत्पीड़न से लेकर आय से अधिक संपत्ति में गिरेगी गाज!

आपने यह तो सुना होगा कि जब भी मुश्किल आती है तो एक साथ ही आ जाती है। वैसे तो इसके कई उदाहरण आप जानते होंगे, लेकिन अभी का एक ताजा उदाहरण हम आपको बता रहे हैं।

भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अफसर और पूर्व मंत्री हरक के करीबी माने जाने वाले सुशांत पटनायक जो तरफ मुश्किलों से गिर गए हैं।

पहले एक यौन उत्पीड़न के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज हुआ और अब आय के छापे में आए से अधिक संपत्ति मामले में उन पर गाज गिरने वाली है।

 प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पटनायक के विरुद्ध अभी कुछ दिन पूर्व ही अपने कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था, शिकायत के आधार पर पटनायक के खिलाफ मुकदमाभी दर्ज कर दिया गया है।

इसके तुरंत बाद ईडी की छापेमारी के दौरान उनके कैनाल रोड स्थित निवास में साढ़े चार करोड़ की नकदी के साथ 35 करोड़ की संम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं। जिसके चलते अब वह चारों तरफ से घिरे नजर आ रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि आगे चलकर प्रशासन और ईडी द्वारा पटनायक पर क्या कार्यवाही की जाती है!

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!