बड़ी खबर : वन प्रभाग लैंसडाउन की भूमि पर PMGSY के ठेकेदार ने पहाड़ काट कर उठाया लाखों का उपखनिज। वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारी सोते रहें कुंभकर्ण की नींद

अनुज नेगी
कोटद्वार : हमेशा से विवादों में रहनी वाली लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में कर्मचारी व अधिकारी अपने कारनामों से सुर्खियों में बने रहते है।
ताजा मामला लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के हनुमंती का है, जहां पर इन दिनों हनुमंती फतहपुर मोटर मार्ग
अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा, जिसका कार्य मैं, प्रशांत कुमार दुबे नामक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
वही इस मार्ग पर रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर PMGSY के ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से कई घन मीटर भूमि को काट कर लाखों का उपखनिज उठा दिया, मगर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को जरा भी इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि दुगड्डा रेंज के रेंजर का कार्यालय पांच किलोमीटर की दूरी पर है और फोरेस्टर ओर फॉरेस्टगार्ड दिन रात इस मार्ग पर गस्त करते रहते है। इससे साफ लगता है दुबे ठेकेदार इन अधिकारियों व कर्मचारियों की जेब गर्म कर दी है।
वहीं हमने जब हनुमंती के वन दरोगा और फॉरेस्ट गार्ड से इस मामले में बात की तो उन्होने अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए क्षेत्र में नई नियुक्ति का हवाला दे दिया।
अब बड़ा सवाल है आखिर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्या कार्यालयों और चौकियों में आराम फरमाते रहते है, और सिर्फ अपनी जेब गर्म करते रहते है।
वही हमने डीएफओ लैंसडाउन आकाश अग्वार से बात की तो उन्होने जांच की बात कर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की बात की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!