देहरादून, जून 2025 — उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी समीर सिन्हा को उत्तराखंड का नया मुखिया (हॉफ)नियुक्त किया गया है। वे धनंजय मोहन की जगह लेंगे, जिन्होंने अपनी सेवा समाप्ति से दो माह पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली।
धनंजय मोहन, 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी, अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में थे। अपने सेवाकाल में उन्होंने वन संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी और वन क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम निर्णय लिए। उनका अचानक लिया गया वीआरएस विभाग में चौंकाने वाला रहा।
समीर सिन्हा, 1991 बैच के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी हैं, जो राज्य और केंद्र सरकार के कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
सरकार ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है ।