बड़ी खबर : खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बता होटल के सेफ को नौकरी लगाने के नाम पर लूटा

पर्वतजन न्यूज

उत्तराखंड के हल्द्वानी से धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया हैं,यहां एक होटल में कार्यरत सैफ को गिरीश चंद्र मिश्रा नाम के व्यक्ति ने खुद को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लूट ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक निजी होटल में भूपाल राम सेफ हैं,अप्रैल में पहाड़ पानी नैनीताल का एक युवा होटल में कुछ दिन रुका इस दौरान उसने खाने की तारीफ करते हुए सेफ से मुलाकात की,उसने सेफ को अपनी बातों में उलझाकर सचिवालय में रिक्त माली के पद पर उनके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख बीस हज़ार पांच रुपए की रकम ले ली,भुपाल ने बताया उसने पैसा एचडीएफसी के एक बैंक अकाउंट में डलवाई,इसके बाद उसने फोन उठाने बंद कर दिए और मामला पुलिस को बताने पर सुसाइड करने की धमकियां व्हाट्सएप पर भेजनी शुरू कर दी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत अब एसपी सिटी हल्द्वानी को लिखित तौर पर की हैं,पीड़ित ने उक्त गिरीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ़ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हैं।

बड़ा सवाल यह हैं की आखिर इस तरह के कितने लोग बाजार में घूम रहें हैं,क्या गिरीश चंद्र मिश्रा अकेले हैं या उसके साथ पूरा एक गिरोह समाज के बीच समाज को नौकरी के नाम पर लूटने का काम कर रहा हैं,क्योंकि पीड़ित व्यक्ति का कहना हैं कि गिरीश चंद्र मिश्रा होटल में रहते हुए फोन पर भी ट्रांसफर,नौकरी लगाने आदि की ही बात किया करता हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts