पौड़ी गढ़वाल। जयप्रकाश नौगाई.
आपदा और जंगली जानवरों के लगातार बढ़ते खतरे के बीच गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पौड़ी रेंज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है।Uttarakahd News
कमिश्नरी कार्यालय पहुंचते ही आयुक्त ने रेंज अधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल को फोन कर जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने की नसीहत दी।Uttarakahd News
आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में आम जनता भालू और तेंदुए के आतंक से डरी हुई है। कई इलाकों में जंगली जानवर रात के समय गौशालाओं में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। ऐसे हालात में वन विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, लेकिन अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना गंभीर लापरवाही है।
उन्होंने रेंज अधिकारी से सख्त लहजे में कहा कि “हम जनता के सेवक हैं और उनका सहयोग करना ही हमारी पहली जिम्मेदारी है। यदि कॉल रिसीव करना संभव न हो तो कम से कम कॉल बैक अवश्य करना चाहिए।” आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी शिकायत दोबारा नहीं आनी चाहिए।
इस दौरान रेंज अधिकारी नौटियाल ने सफाई दी कि कई बार मीटिंग में व्यस्त होने की वजह से कॉल अटेंड नहीं हो पाती। उन्होंने इस पर खेद जताते हुए क्षमा भी मांगी।
स्वास्थ्य विभाग की अनियमितताएं उजागर
गढ़वाल आयुक्त ने इस मौके पर स्वास्थ्य चिकित्सा निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। जांच में पाया गया कि विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से पौड़ी मुख्यालय से नदारद हैं और देहरादून स्थित कैंप कार्यालय से ही काम चला रहे हैं।
इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं और आपदा प्रबंधन के समय किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लोगों की चिंता बनी जंगली जानवरों की दहशत
राठ क्षेत्र सहित कई ग्रामीण इलाकों में रात के समय भालू और अन्य जंगली जानवरों की मौजूदगी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों पर लगातार हमले हो रहे हैं और विभाग कोई ठोस नीति बनाने में नाकाम रहा है।


