बड़ी खबर : पंतनगर विश्वविद्यालय में पीएचडी छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का शर्मनाक मामला, मुकदमा दर्ज

पंतनगर: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर) के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में तीन पीएचडी छात्राओं के साथ आपत्तिजनक घटना का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक स्थानीय युवक ने अतिथि गृह के बाथरूम की खिड़की से छात्राओं का वीडियो बनाया और फोटो खींचे। घटना के बाद पुलिस और अधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप लगा, लेकिन छात्राओं ने मानसिक अवसाद से गुजरने के बाद देहरादून पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

घटना क्या है?
घटना 3 जनवरी 2025 की शाम को हुई। तीनों छात्राएं डीम्ड विश्वविद्यालय से शोध कार्य के लिए पंतनगर आई थीं और उन्हें विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहराया गया था। शाम करीब 6 बजे जब छात्राएं बारी-बारी से बाथरूम में गईं, तो एक छात्रा ने देखा कि एक युवक खिड़की से उनका वीडियो बना रहा है और फोटो खींच रहा है। शोर मचाने पर युवक भागने में सफल रहा।

पुलिस और अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप
घटना के बाद पुलिस ने अतिथि गृह के पास रहने वाले एक युवक गुरुदत्त से पूछताछ की। उसने अपने कृत्य पर पश्चाताप जताया। हालांकि, छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुलिस और अधिकारियों ने उन पर दबाव डालकर मामले को दबाने की कोशिश की। छात्राओं ने बताया कि वे घटना के बाद से गंभीर मानसिक अवसाद से गुजर रही हैं और उन्हें डर है कि उनका वीडियो वायरल न हो जाए।

छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत
मामले को लेकर छात्राओं ने देहरादून के थाना प्रभारी कैंट को शिकायती पत्र सौंपा। इसके बाद पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी, जिन पर छात्राओं को डराकर मामला रफा-दफा करने का आरोप लगाया गया है।

जांच जारी, कार्रवाई का वादा
एसएसपी मिश्रा ने कहा कि प्रकरण की विवेचना के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। छात्राओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts