Ad
Ad

देवभूमि गोल्ड कप: मयंक रावत की धुआंधार पारी से सहगल क्रिकेट क्लब की जीत। अनिल जोशी रहे मुख्य अतिथि..

देहरादून, 26 मई 2025 — रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 41वें देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला वर्षा के कारण निरस्त करना पड़ा। यह मैच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और राजनीगंधा क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला जाना था। दोनों टीमों को तकनीकी नियमों के अनुसार एक-एक अंक प्रदान किया गया।

छठा मुकाबला: मयंक रावत की आतिशी पारी से सहगल क्लब विजयी

दोपहर में मौसम साफ होने के बाद आयुष क्रिकेट एकेडमी, छिदरवाला में टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला गया, जिसमें सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली ने यूटीसीए चंडीगढ़ को 14 रन से मात दी। यह मुकाबला टी-20 फॉर्मेट में खेला गया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चंडीगढ़ की टीम के लिए भारी पड़ गया। सहगल की ओर से कार्तिक शर्मा और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने ओपनिंग की। आठवें ओवर में उतरे जौंटी सिद्धू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए।

इसके बाद मैदान पर उतरे मंयक रावत ने एक बार फिर अपना दम दिखाया। उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के जड़कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंयक ने कुल 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली। सहगल क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 227 रन बनाए।

जवाब में चंडीगढ़ की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन लक्ष्य को नहीं छू सकी। टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 213 रन ही बना सकी। इस तरह सहगल क्लब ने मुकाबला 14 रन से जीत लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच: मयंक रावत

इस शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक रावत को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल और अनिल जोशी द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर अनिल जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मयंक का पिछला रिकॉर्ड भी रहा शानदार

गौरतलब है कि मयंक रावत 2024 में ईस्ट दिल्ली टीम से खेलते हुए भी एक ओवर में पांच छक्के जड़ चुके हैं। वे भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं।

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: सौरभ कुमार

इस मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब सौरभ कुमार को मिला, जिन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी से चंडीगढ़ की पारी पर अंकुश लगाया।

देवभूमि गोल्ड कप का रोमांच अब अपने चरम पर है और आने वाले मुकाबलों में और भी रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts