Ad
Ad

उत्तराखंड के युवक की चेन्नई में हत्या। खोज-खबर लेने गए भाई को भी बनाया बंधक

उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले युवक की चेन्नई में हत्या हो गई, साथ ही उसकी खोज खबर लेने गए उसके दूसरे भाई को भी बंधक बना लिया गया।

दरअसल, पान देव शर्मा पुत्र चंद्रमणि शर्मा ग्राम बरनौली पोस्ट रिठाखाल तहसील पाटी थाना रीठा साहिब जिला चंपावत निवासी ने पुलिस को दिए एक पत्र में बताया कि उसका छोटा भाई प्रमोद चंद्र शर्मा असट्रेनसीया में नौकरी करता था। उसकी एक महिला मित्र भी है जिसका नाम नहीं पता है साथी एक दूसरा व्यक्ति आर्यन भी है।

महिला ने पान देव को फोन कर बताया कि उनके छोटे भाई प्रमोद चंद्र शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में भर्ती है,आरएसआरएम अस्पताल आने को कहा।

 इसके बाद पान देव ने अपने दूसरे छोटे भाई को उसकी देखरेख करने के लिए भेजा, जिसके  बाद 26 अक्टूबर को पान देव को छोटे भाई विपिन शर्मा का फोन आया कि अस्पताल में सुबह 10:00 बजे भाई की मृत्यु हो गई। उसके बाद अगले दिन यानि 27 अक्टूबर के शाम 6:30 बजे से पान देव का अपने छोटे भाई से भी संपर्क नहीं हो पाया।

 साथ ही दिये पत्र में पान देव ने बताया कि उसका मृतक भाई 28 अक्टूबर को सुबह ऑनलाइन दिख रहा था और फोन करने पर कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था।

मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई के साथ अनहोनी हुई है और जो दूसरा भाई है उससे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और उन्हें दूसरे भाई के साथ भी अनहोनी होने का डर लग रहा है।

प्रार्थी ने थाना इंचार्ज से गुहार की है कि उनके छोटे भाई की मृत्यु किन कारणों से हुई है उनका पता करें, और दूसरा भाई किस हालत में है उसकी भी पुष्टि करें तथा महिला मित्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें।

 

- Advertisment -

Related Posts