महिला मित्र के साथ होटल में ठहरे पशुपालन विभाग के बड़े बाबू की मौत। जानिए पूरा मामला।

महिला मित्र के साथ होटल लेकर ठहरे हुए भीमताल के बड़े बाबू की मौत हो गई। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है जैसा कि पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है ।पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

 भीमताल के बड़े बाबू दिनेश लाल (55) मंगलवार को छुट्टी लेकर महिला मित्र के साथ हल्द्वानी आए थे और रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित तिवारी होटल में कमरा लेकर ठहरे थे।

दिनेश लाल भीमताल में पशु पालन विभाग में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे। जबकि महिला भी पौढ़ी स्थित इसी विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है। 

 महिला मित्र का कहना है कि होटल आने के बाद दिनेश लाल ने शराब पी और उसके बाद ह्रदय रोग से जुड़ी दवा खाई और सो गए।बुधवार सुबह जब वह उठाने से भी नहीं उठे तो उसके बाद महिला मित्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts