इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों और शिक्षाविदों को सम्मानित करने के लिए आईटीएम शिक्षा रत्न सम्मान 2024 और उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 का भव्य आयोजन किया। इस समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा को नई दिशा दी है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय थे, जिन्होंने आईटीएम के चेयरमैन श्री निशांत थपलियाल और एकेडेमिया इंडस्ट्री इंटरफेस के सलाहकार प्रो. (डॉ.) होशियार सिंह धामी के साथ मिलकर पुरस्कार प्रदान किए। इन सम्मान समारोहों का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना और उन शिक्षकों को पहचान देना है, जिन्होंने छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शिक्षा रत्न सम्मान 2024 के सम्मानित शिक्षकः
1 श्री मनीष अग्रवाल संयुक्त सचिव/क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई बोर्ड, कौलागढ़ रोड, देहरादून
2- श्रीमती स्वाति के. उनियाल निदेशक-सह-प्रधानाचार्य सिद्धार्थ लॉ कॉलेज, देहरादून
3- डॉ. सविता गोयल, निदेशक,दून प्रेसीडेंसी स्कूल, देहरादून
4 -डॉ. श्वेता सिंह,प्रधानाचार्य ,श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला, देहरादून
5- श्रीमती शशि गुलाटी ,प्रधानाचार्य, द मॉन्टेसरी स्कूल, देहरादून
6 -डॉ. दिनेश बर्तवाल,प्रधानाचार्य,दून इंटरनेशनल स्कूल,
7- श्रीमती गरिमा शर्मा सेमल्टी,प्रधानाचार्य,देहरादून एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल देहरादून
8 -श्री पंकज नौटियाल, प्रधानाचार्य,सोशल बालूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून
9 -श्रीमती अंजू सिंह, उप-प्रधानाचार्य,
केवी-ओएनजीसी, देहरादून
10 – श्रीमती अर्चना मित्तल, उप-प्रधानाचार्य, द मॉन्टेसरी स्कूल, देहरादून
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 के सम्मानित शिक्षकः
1-श्री अश्विनी कुमार,शिक्षक केवी-एफआरआई, देहरादून
2- डॉ. पवन गुसाईं,शिक्षक केवी-एफआरआई, देहरादून
3- श्रीमती रचना जैन,शिक्षक दून प्रेसीडेंसी स्कूल, देहरादून
4 -श्रीमती दीपिका आर्या,शिक्षक दून प्रेसीडेंसी स्कूल, देहरादून
5 -श्रीमती कृति राय,शिक्षक दून प्रेसीडेंसी स्कूल, देहरादून
6 -श्रीमती रेनू गुप्ता,शिक्षक दून प्रेसीडेंसी स्कूल, देहरादून
7 -श्रीमती सीमा,शिक्षक श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला, देहरादून
8- श्रीमती आयशा मेहर,शिक्षक श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला, देहरादून
9 -डॉ. मंजू बलोदी,शिक्षक एमकेपी इंटर कॉलेज, देहरादून
10 -श्रीमती निमिषा रावत,शिक्षक एमकेपी इंटर कॉलेज, देहरादून
11-श्री विशाल थापा,शिक्षक दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून
12 -श्रीमती शीतल सेठी,शिक्षक दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून
13- श्रीमती चारु अग्रवाल,शिक्षक दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून
14- श्री अनिल कुमार जैसवाल,शिक्षक एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल देहरादून
15- श्री दिनेश चंद्र कंडवाल,शिक्षक एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल देहरादून
16- श्री अमित गुलाटी,शिक्षक एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल देहरादून
इस आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सराहना और प्रोत्साहन दिया। आईटीएम का यह प्रयास शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रेरणा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई दिशा तय करेगा।