दुखद : वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी का निधन..

उत्तराखंड से इस समय एक बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है,चंपावत से पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी का आकस्मिक निधन हो गया है,इसके बाद पूरे प्रदेश भर में शोक की लहर है।

कैलाश चंद्र ने ही मुख्यमंत्री धामी के खटीमा हारने के बाद उपचुनाव के लिए अपनी सीट छोड़ी थी। कैलाश चंद गहतोड़ी एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और लगातार देश के बाहर अपना इलाज कर रहे थे।

कैलाश गहतोड़ी वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष थे,तमाम मंत्रियों मुख्यमंत्री सहित सभी राजनेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।

सीएम धामी ने लिखा कि,वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। 

इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे। 

ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। 

विनम्र श्रद्धांजलि!

Read Next Article Scroll Down

Related Posts