खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव अब शांति की ओर बढ़ता दिख रहा है। इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने बीच-बचाव का प्रयास शुरू कर दिया है। दोनों नेताओं के बीच तनाव के चलते हाल ही में अवैध फायरिंग के आरोप में कुंवर चैंपियन को जेल भेजा गया था, जबकि सरकार ने उमेश कुमार का बंदूक लाइसेंस निरस्त कर दिया था। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोर्ट ने भी इस मामले में कार्रवाई की थी।
समझौते का फॉर्मूला तय
राकेश टिकैत ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर पहले रानी देवयानी से मुलाकात की और फिर जेल में बंद गुर्जर नेता कुंवर चैंपियन से बातचीत की। इसके बाद वे देहरादून में उमेश कुमार से मिले। टिकैत ने दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग बातचीत करके एक शांति प्रस्ताव रखा। इसके तहत गुर्जर और ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य समाज के नेताओं की मौजूदगी में दोनों पक्षों के 50-50 प्रतिनिधियों की बैठक होगी। बैठक में लिए गए फैसले को दोनों पक्षों को मानना होगा। चैंपियन और उमेश कुमार दोनों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।
राकेश टिकैत ने क्या कहा?
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा, “यह एक राजनीतिक लड़ाई थी, जो समाजों के बीच पहुंच गई। हम समाज में शांति चाहते हैं, इसलिए बीच का रास्ता तय किया गया है। अच्छी बात यह है कि दोनों पक्ष तनाव खत्म करने के पक्ष में हैं।” टिकैत ने दोनों पक्षों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानबाजी से बचने की भी अपील की है।
उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही इस विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा। इस प्रयास से खानपुर क्षेत्र में शांति स्थापित होने की उम्मीद है।